सोनीपत: ग्रेप-3 नियमों का उल्लंघन करने पर 12 निर्माणाधीन भवनों के चालान, निगम आयुक्त उतरे मैदान में
प्रदूषण नियंत्रण के तहत लागू ग्रेप-3 दिशानिर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के लिए नगर निगम ने बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। निगम की टीम ने करीब 12 निर्माणाधीन भवनों के चालान कर दिए, वहीं नियमों की खुली अवहेलना करने वाली कुछ साइटों को मौके पर ही सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में खुद नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार मैदान में उतरे।