नेपानगर: निंबोला गांव में खेत जा रहे युवक को ट्रेन ने रौंदा, नाली में मिला शव, सुबह दिखा खौफनाक मंजर
बुरहानपुर जिले के निंबोला से बड़ी और दर्दनाक खबर धनराज पिता संतोष, उम्र 32 वर्ष, शुक्रवार शाम खेत की ओर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी जिंदगी पटरी पर थम गई। तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर से धनराज नाली में जा गिरे… और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आज शनिवार सुबह करीब 8 बजे, रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे कर्मचारी की नज़र जब शव पर पड़ी तो तुरंत अधिकारियों को सूचना दी।