रॉबर्ट्सगंज: चोपन थाने की साइबर टीम ने 188127 रुपए का फ्रॉड कराया वापस, SP ने दी जानकारी
सोनभद्र में चोपन थाने की साइबर टीम ने फ्रॉड हुआ 188127 रुपए पीड़ित के खाते में वापस करा दिया शनिवार शाम 4 बजे SP अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है इसको रोकने का एकमात्र उपाय जागरूकता है ।