स्वार: ग्राम पंचायत सड़कड़ी में बने शौचालय की जांच हेतु रामपुर जिलाधिकारी को दिया पत्र, बनी कमेटी
Suar, Rampur | Nov 11, 2025 मिलक खानम थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सड़कड़ी के मंजरा आकानगर निवासी आविद अली ने ग्राम पंचायत में बने घर-घर शौचालय की जांच कराने हेतु रामपुर जिलाधिकारी को एक पत्र दिया है जिसको लेकर एक जांच टीम गठित हुई है जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता आबिद अली ने दिन मंगलवार को समय शाम तीन बजे दी है