फरसाबहार: नवजात को शव वाहन न मिलने पर प्रशासन की लापरवाही पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा
सिंगीबाहर पत्रकार मुकेश नायक को अपने नवजात के शव को घर लाने के लिए सरकारी शव वाहन न मिलना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। 102 सेवा ने मदद से इनकार किया, जिसके बाद परिजनों को मजबूरन स्कूटी से शव ले जाना पड़ा। मामले को उठाने पर विभागों द्वारा CPR नोटिस और खंडन जारी किए जाने से पत्रकारों म