अटेर: भिण्ड: कट्टे की नोक पर दंपत्ति से लूट करने वाले दस हजार के इनामी आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, खुलासा
Ater, Bhind | Nov 8, 2025 भिंड़ कट्टे की नोक पर बाइक सवार दंपति से 2 नवंबर को लूट करने वाले दो ₹10000 के इनामी आरोपी बदमाशों को गोहद चौराह थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए थाने से मामले का खुलासा किया पुलिस ने बताया पीड़ित अपनी बाइक पर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ अपने गांव पर पिपहाड़ी जा रहा था तभी रास्ते मे बदमाशों ने महिला से गहने उतरवाकर लूट की थी