रतनगढ़: 30 नवम्बर से पहले सभी पेंशनर जमा करवाएं अपना जीवित प्रमाण पत्र, नहीं तो दिसम्बर से बंद हो जाएगी पेंशन
सेवानिवृत्त पेंशनर व परिवार पेंशनर को 30 नवम्बर तक अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। नही तो दिसम्बर महीने से आपकी पेंशन बंद हो जाएगी। गुरुवार शाम उपकोषधिकारी कार्यालय रतनगढ से जारी प्रेस नोट में लिखा गया है। कि पेंशनर अपनी बैंक पास बुक व पी पी ओ लेकर उपकोष कार्यालय में 30 नवम्बर तक उपस्थित होकर आवश्यक रूप से जमा करवाए।