ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सनसनीखेज लूट, बुज़ुर्ग महिला को हिप्नोटाइज कर उड़ाए ज़ेवर और नकदी #GreaterNoidaWest
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने बुज़ुर्ग महिला को बातचीत में उलझाकर कथित तौर पर सम्मोहित किया और उनके सारे ज़ेवर व नकदी लेकर फरार हो गया। वारदात इतनी चालाकी से अंजाम दी गई कि महिला को कुछ समझ आने से पहले ही वह अपना सब कुछ गंवा बैठीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। #gbntoday #GreaterNoidaWest #AjnaraLeGarden #HypnotizeLoot #SeniorCitizenCrime #NoidaCrime #LootUnderHypnosis #HypnosisTheft #JewelleryLoot #CashLoot #CrimeNews #UPPolice #NoidaAlert