मंझनपुर: बेटे के लिए बहू देखने गए समधन ने कर लिया प्यार, मंझनपुर महिला थाने में हुआ समझौता
खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तय की थी करीब तीन माह पूर्व वह बेटे की शादी के लिए बहू देखने गया था। इस दौरान उसकी आंखें होने वाली समधन से लड़ गई। दोनो एक दूसरे से मिलने लगे इस बात की जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई तो उसका पारा चढ़ गया। इसके बाद महिला थाने में समझौता हुआ।