कुंडा: साहूमई में एसआईआर को लेकर सरकारी कार्य में बाधा, लेखपाल से बदसलूकी पर दर्ज हुआ केस
मानिकपुर के साहूमई गांव में एसआईआर से जुड़े कार्य के दौरान 29 नवम्बर को लेखपाल सौरभ कुमार से स्थानीय युवक इंद्रेश पटेल द्वारा बदसलूकी और धमकी देने का आरोप लगा। थाना अध्यक्ष ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया कि लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।