मेहनगर: तरवा के मठिया गांव में पति ने पेंचकस से गोदकर पत्नी की नृशंस हत्या की, 3 बच्चे घर में सहमे रहे, पड़ोसी भी खौफ में चुप
तरवां थानाक्षेत्र के महुआरी मठिया गांव में बीती रात ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई जिससे पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया घरेलू कलह के बीच पति सुनील यादव ने क्रूरता की सारी सीमाएं पार करते हुए पत्नी सुनीता यादव उम्र 35 की पेंचकस से गोंद गोंद कर हत्या कर दी घटना के दौरान घर में मौजूद तीन मासूम बच्चे शहर में बैठे रहे चीख पुकार के बावजूद भी मदद नहीं आया