कोलेबिरा: हाथियों के झुंड से दहशत, विधायक के निर्देश पर राहत सामग्री का वितरण
शुक्रवार को दोपहर 1 बजे धमिनडांड़, गोमिया, लेटाबेड़ा, पोरहलटोली आदि गांवों में हाथियों के झुंड के घुसने से दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर प्रतिनिधि रावेल लकड़ा व टीम ने डीजल, मोबिल और पटाखे बांटे। विधायक ने कहा—मानव-हाथी संघर्ष पेट की भूख की लड़ाई है।