बारुन: खंडा में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, दो के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
बारुण। विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बारुण थाना क्षेत्र के खंडा गांव में दो लोगों पर कार्रवाई की गई है। कनीय विद्युत अभियंता अजीत रंजन के आवेदन पर खंडा निवासी प्रकाश रंजन और धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।