मुरैना नगर: मुरैना: दो साल से फरार पटवारी पुलिस के हत्थे चढ़ा, न्यायालय ने भेजा जेल
मुरैना में दो वर्ष से फरार पटवारी सुनील शर्मा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। उस पर 2023 में प्लॉट नामांतरण के दौरान कागज़ों में हेराफेरी कर धोखाधड़ी करने का आरोप था।पुलिस उसे लंबे समय से खोज रही थी, पर वह स्थान बदलकर बचता रहा।सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस का कहना है धोखाधड़ी के मामले में फरार था।