डेहर: लुहणु में रिहायशी मकान से अवैध शराब बरामद, महिला के खिलाफ मामला दर्ज
Dehar, Mandi | Nov 11, 2025 प्रभारी पुलिस चौकी डैहर योगेंद्र ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान बन्ती देवी गांव लुहणु डाकघर वायला तहसील सुंदरनगर जिला मण्डी के रिहायशी मकान लुहणु में 5000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। महिला के विरुद्ध प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मंगलवार शाम 5 बजे मामले की पुष्टी की है।