लक्सर: पुरकाजी व हरिद्वार हाईवे के ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा संबंधी साइन बोर्ड चस्पा कराए जाएंगे: SDM लक्सर
लक्सर पुरकाजी व हरिद्वार नेशनल हाईवे का सफर लोगों की जान लील रहा है। बढ़ीवाला बॉर्डर से सुल्तानपुर तक बीस से ज्यादा ब्लैक स्पॉट हैं, जहां अक्सर हादसे हो रहे हैं। पिछले दस महीने में यहां ऐसे हादसों में करीब 16 लोग मर चुके हैं, जबकि 40 से अधिक जख्मी हुए हैं। सबसे ज्यादा जान फ्लाई ओवर के ऊपर हुई दुर्घटनाओं में गई हैं। पुरकाजी से हरिद्वार तक किमी लंबा टू लेन नेश