बड़ौत: चंदायन के जंगल में विद्युत ट्रांसफार्मर से तार टूटकर गिरने से आजमपुर मुलसम के किसान की ढाई बीघा गन्ना फसल जल गई
Baraut, Bagpat | Nov 11, 2025 आजमपुर मुलसम निवासी किसान प्रमोद कुमार की जमीन चंदायन के जंगल में है। किसान प्रमोद ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे बताया कि सोमवार को खेत के पास खड़े विद्युत ट्रांसफार्मर से तार टूटकर नीचे गिरने से गन्ना फसल में आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंचे किसानों ने बिजली घर पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराई तथा किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब ढाई बीघा गन्ना फसल जल चुक