पधर: द्रंग के युवा समाजसेवी जय सिंह राणा ने युवाओं को स्पोर्ट्स किट के लिए दिए ₹22000
Padhar, Mandi | Oct 29, 2025 द्रंग के युवा समाजसेवी जय सिंह राणा ने गवाली पंचायत के युवाओं को स्पोर्ट्स किट के लिए ₹22000 की राशि भेंट की। गवाली पंचायत की क्रिकेट टीम महादेव इलेवन गवाली को ग्यारह हजार और वॉलीबॉल टीम को ग्यारह हजार की राशि भेंट की है। जबकि स्थानीय पंचायत के समाजसेवी खेम सिंह ठाकुर ने वॉलीबॉल टीम को 5100 की राशि भेंट की।