धौलपुर: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के मालिकों को किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बजरी परिवहन मे लिप्त 5 ट्रेक्टरों के मालिकों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी महेश मीणा ने बताया कि बुधवार को डीएसटी टीम के द्वारा सूचना दी गई थी कि सात ट्रेक्टर चम्बल नदी घाट भमरौली से बजरी भरकर रीको ऐरिया में खाली करने जा रही है जिस पर nh 44 पर सदर चौराहे डिवायडर लगाकर पकड लिया था। जिनके खिलाफ फोरेस्ट एक्ट में