गिर्वा: उदयपुर में बड़ी कार्रवाई, DST व थाना खेरवाड़ा ने पकड़ी 80 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप, एक तस्कर गिरफ्तार
Girwa, Udaipur | Nov 27, 2025 उदयपुर। अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीएसटी एवं थाना खेरवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार 27 नवंबर 2025 को हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने गाजर की थैलियों के नीचे छिपाकर लाई गई 80 कार्टून अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप (RJ 14 GT 9445) को जब्त किया.