पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल अनुमंडल सभागार में पीडीएस दुकानदारों और आपूर्ति पदाधिकारी की बैठक हुई, कम वजन अनाज देने पर होगी कार्रवाई
पकड़ीदयाल अनुमंडल सभागार में पीडीएस लाभुकों को सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं का पूरा लाभ हर हाल में उपलब्ध कराने को लेकर बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं माना जाएगा। यह स्पष्ट चेतावनी पकड़ीदयाल की एसडीओ मंगला कुमारी ने अनुमंडल स्तरीय बैठक में सभी पीडीएस विक्रेताओं और विभागीय पदाधिकारियों को दी।