मानिकपुर: पोखरी पुरवा में स्थित बरम बाबा और मां शारदे का सिद्ध स्थान, कर्वी मानिकपुर संपर्क मार्ग पर है
मानिकपुर कर्वी संपर्क मार्ग में पोखरी पूरवा के पास बरम बाबा और मां शारदे का सिद्ध स्थान स्थित है। यह भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। चबूतरे पर स्थित यह स्थल बहुत खास है।