बड़गांव: उदयपुर में बुजुर्ग किसान से धोखाधड़ी, एक बीघा के नाम पर पूरी जमीन हड़पी, अब दे रहा धमकियां
उदयपुर।लकड़वास क्षेत्र के 78 वर्षीय किसान लोगर डांगी के साथ उनके ही समाज के व्यक्ति गणेशलाल डांगी ने धोखाधड़ी कर पूरी जमीन हड़प ली। किसान ने बताया कि एक बीघा जमीन बेचने के नाम पर पंजीयन कार्यालय ले जाकर पूरी खातेदारी जमीन अपने नाम करवा ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी जमीन पर कब्जा जमाने पहुंचा और विरोध करने पर बुजुर्ग को धमकियां दीं।