कोटा: बेलगहना पुलिस ने ग्राम नगपुरा कोदवाही पारा में हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार
Kota, Bilaspur | Oct 30, 2025 दिनांक 26.9.25 को आरोपी बिसाहू राम धनुहार ने सावन सिंह को हत्या करने के नियत से तीर धनुष से वारकर चोट पहुंचा कर फरार हो गया था। बेलगहना पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इस दौरान आरोपी का जंगल में छुपा हुआ है खबर मिलने पर बेलगहना पुलिस टीम गठित कर आरोपी बिसाहू राम धनुहार पिता बिहानूराम धनुहार निवासी नगपुरा कोदवाहीपारा चौकी बेलगहना को गिरफ्तार कर न्यायिक