सैदपुर: जौहरगंज में गंगा में कूदने जा रही युवती ने बीच सड़क जमकर काटा बवाल, भाई ने काफी मशक्कत कर बचाई जान
सैदपुर नगर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब गंगा में कूदने जा रही किसी अन्य गाँव से आई एक युवती को उसके रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने समय रहते पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगा। लेकिन वह बीच सड़क हंगामा करते हुए खुद को छुड़ाकर नदी की ओर भागने का देर तक असफल प्रयास करती रही। इसके बावजूद भाई किसी तरह उसे साथ लेकर घर चला गया।