भादरा: रोहित गोदारा–वीरेन्द्र चारण गैंग का गुर्गा दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार
भादरा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रोहित गोदारा–वीरेन्द्र चारण गैंग के सक्रिय गुर्गे राहुल कुमार उर्फ अजू को दो जिंदा कारतूस सहित पकड़ा। आरोपी पर फायरिंग, अवैध हथियार व शराब तस्करी के कई मामले रेवाड़ी, श्रीगंगानगर व सीकर में दर्ज हैं। हिसार बाईपास कॉलोनी में गश्त के दौरान संदिग्ध हरकत पर उसे रोककर गिरफ्तार किया गया।