राजनांदगांव: शहर के गौरव पथ में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया ठेला खोमचा, की गई कार्रवाई
राजनांदगांव शहर में अतिक्रमण कर ठेला खोमचा और पसरा लगाने वालों को समझाइए देने व हटाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित अतिक्रमण दस्ता द्वारा शहर के गौरव पथ में फुटपाथ के ऊपर रखे ठेला और अवैध रूप से रोड में रखे ठेला को हटाने की कार्रवाई की गई है और समझाइए दी गई हैं,इस दौरान नगर निगम के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।