हरसूद: श्री गौड मालवीय सुतार समाज ने विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई
Harsud, Khandwa | Sep 17, 2025 बुधवार को श्री गौड मालवीय सुतार समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से बनाई गई। श्री गौड मालवीय सुतार समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर नार्मदीय धर्मशाला नया हरसूद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा महाआरती एवं भंडारे के आयोजन हुए हैं।