हरसूद: शासन की शौचालय योजना के तहत बने शौचालय को पंचायत ने तोड़ने का नोटिस दिया
Harsud, Khandwa | Nov 25, 2025 मंगलवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय हरसूद के सभा अध्यक्ष में आहूत सुनवाई में ग्राम पंचायत सडियापानी पुलिस आबादी की एक महिला ने पंचायत द्वारा शौचालय तोड़ने का नोटिस दिए जाने की समस्या से हरसूद एसडीएम को अवगत कराया। महिला ने बताया कि मुझे 10 वर्ष पूर्व शासन की शौचालय योजना के तहत शौचालय स्वीकृत की गई थी।