कोरबा: बसी बार में हैजा का प्रकोप काबू में, 80 लोग हुए थे बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर किया इलाज, सभी मरीज स्वस्थ
Korba, Korba | Sep 16, 2025 कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बसीबार में हैजे का प्रकोप अब नियंत्रण में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से गांव की स्थिति सामान्य हो गई है। गांव में करीब 80 लोग हैजे से प्रभावित हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया।कई मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.