सादाबाद: नगला रमजू में निर्माणाधीन संविलियन विद्यालय के बरामदे की गिरी सटरिंग, पांच मजदूर घायल हुए
न.रमजू में निर्माणाधीन संविलियन विद्यालय के बरामदे की शटरिंग गिर गई जिसके नीचे 5 मजदूर दब गए। दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से एक गंभीर घायल मजदूर को आगरा रेफर कर दिया है। मौके पर पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंच गए जिन के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।