खरगौन: महेश्वर में खेलते हुए 4 बच्चों ने रतनजोत के बीज खाए, बीमार होने पर खरगोन अस्पताल में भर्ती
सोमवार सुबह 10 बजे वार्ड क्रमांक 14 में खेलते समय चार मासूम बच्चों ने रतनजोत के जहरीले बीज खा लिए, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी के लक्षण दिखने पर परिजन उन्हें तुरंत मंडलेश्वर अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को खरगोन पीएसयू अस्पताल रेफर किया गया। बीमार बच्चों में नूर फातिमा (10), अली (8), हैरान और अदनान शामिल हैं।