सारवां: सेवा का अधिकार सप्ताह: सारवां पंचायत भवन में शिविर आयोजित, योजनाओं के लाभ हेतु 248 आवेदन प्राप्त
Sarwan, Deoghar | Nov 23, 2025 सारवां प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय पंचायत भवन परिसर में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया गया मौके पर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 8 लाभुकों को बत्तख चूजा एवं 4 लाभूको को मुर्गी चूजा का वितरण किया गया कुल 248 आवेदन शिविर में लोगों ने दिया।