विदिशा नगर: नीमताल में ऑटो पलटने से दो शिक्षिकाएं घायल, दोनों निजी अस्पताल में भर्ती
भोपाल से ट्रेन से उतरने के बाद अपने स्कूलों में जाने की जल्दी में ऑटो चालक से वाहन तेज चलने की कहकर बैठी उत्कृष्ट विद्यालय और एमएलबी स्कूल की दो शिक्षिकाएं गांधी चौक नैनीताल पर दुर्घटना का शिकार हो गई ऑटो में उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ ममता चौधरी और एमएलबी स्कूल में पदस्थ मनीषा राजपूत घायल हो गई दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।