सुमेरपुर: सुमेरपुर से शिवगंज के बीच बहने वाली जवाई नदी में तेज गति से दोधाई के कारण 6 मोटरसाइकिल हुए क्षतिग्रस्त
Sumerpur, Pali | Nov 11, 2025 सुमेरपुर से शिवगंज को जोड़ने वाली जवाई नदी नीलकंठ महादेव मंदिर के पास बहती नदी में दोढाई कार कार ने 6 मोटरसाइकिलों को लिया सफेड में मोटरसाइकिल हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मंगलवार करीब 4:00 बजे पुलिस पहुंची मौके पर कार ड्राइवर को लिया हिरासत में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कर रही कार्रवाई नदी की रपट पर मोटरसाइकिल धोरहे लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान।