स्वार: कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर की कार्रवाई
Suar, Rampur | Nov 9, 2025 दिन रविवार को समय दोपहर दो बजे स्वार कोतवाली पुलिस ने अलग अलग अभियोगो मे अलग अलग स्थानो से इश्तयाक पुत्र नन्हू निवासी ग्राम मानपुर उत्तरी और अरूण सैनी पुत्र दीनदयाल निवासी मौ0 चक स्वार को गिरफ्तार कर कार्यवाई की है