भिनगा: रानीकोठी इकौना में छत से गिरकर मकान निर्माण कर रहे मिस्त्री की मौत, भिनगा में परिजनों ने शव का कराया पीएम
रानी कोठी इकौना में छत से गिरकर मकान निर्माण कर रहे बलरामपुर जिले के निवासी मिस्त्री जगदंबा प्रसाद की मौत हो गई। बताया जा रहा उन्हें गंभीर हालत में CHC ले जाया गया, जहां से रेफर किया गया था तभी एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने मृतक के शव का भिनगा में पहुंचकर पीएम कराया। मृतक मिस्त्री थे और ठेके पर मकान निर्माण करते थे।