अरवल: अरवल में रेलवे लाइन का मामला बना पहेली, बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन अभी तक शुरू नहीं: राजेंद्र यादव
Arwal, Arwal | Nov 28, 2025 बिहार का एकमात्र जिला जहां रेलवे लाइन से अभी तक वंचित है ऐसे में हर्बल सिर्फ काव्य पर पहले बनाकर रेलवे लाइन के मामले में साबित हो गई है रेलवे आंदोलन के सूत्रधार राजेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता कर हर्बल में इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल की बात करने वाले प्रधानमंत्री अब तक रेलवे से वंचित अरवल को रख रहे हैं ऐसे में सबका साथ सबका विकास