बरकट्ठा: डुमरडीहा में सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों ने काम बंद कराया #jansamasya
सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों ने काम बंद कराया-बरकट्ठा:प्रखंड के कोशो से धोबारी भाया डुमरडीहा तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से धोबारी के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर निर्माण कार्य को बंद कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जीएसबी के नाम पर जंगली पत्थर मेटल मिट्टी मिलाकर जेएसबी किया जा रहा है।