खैरा प्रखंड क्षेत्र केअसेफा स्थित दरिमा गांव में रविवार के दिन 12:00 बजे से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जागरूकता शिविर का आयोजन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता यशवर्धन एवं अधिकार मित्र पारा विधिक सेवक दिलीप कुमार के द्वारा किया गया ।जागरूकता शिविर का विषय नालसा की नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं तथा नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 थी । लोगो