कुरूद: कुरूद क्षेत्र में घर से दो लाख की चोरी का राज खुलेगा, पुलिस चोरों के करीब पहुंची
किसान के घर चोरी करने वाले चोरों के करीब पुलिस पहुंच गई है संभवतः कल मामले का खुलासा कर दिया जायेगा आपको बता दें कि दो दिन पहले कुरूद के ग्राम मेड़ र का में किसान नरेंद्र साहू के घर अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर और नगदी समेत करीब दो लाख का माल पार किया था जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश में थी