सिसवन: सिसवन में बाइक से गिरकर युवक घायल
Siswan, Siwan | Nov 9, 2025 सिसवन थाना क्षेत्र के तिलौता चांदपुर नहर पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के शैचानी गांव निवासी हरिशंकर राम का पुत्र रमेश कुमार राम है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।