गोपीकांदर: गुम्मामोड़ के पास कोयला हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवक घायल
गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहेबगंज स्टेट हाइवे मुख्य सड़क पर गुम्मामोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को कोयला हाइवा ने मारी ठोकर , बाइक चालक तोहिद इस्लाम पिता जालिम इस्लाम उम्र 19 वर्ष उसके पीछे बैठे साहिल उम्र 18 वर्ष , अब्दुल करीम उम्र 19 वर्ष तीनों घायल हो गए, घायलों ने बताया कि वो तीनों धूलियांन के मुर्शिदाबाद के रहने वाले है