औरैया: अधिवक्ता कंचन कुमारी की शिकायत पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने एक अधिवक्ता को 5 साल के लिए निलंबित किया, दी जानकारी
रविवार को अधिवक्ता कंचन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया वह अपने एक क्लाइंट सागर वर्मा का मुकदमा लड़ रही थी। तभी उसे विपक्षीय अधिवक्ता द्वारा बदनाम करने का प्रयास किया गया तथा उसके उसकी पत्रावलियों के साथ भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। बताया कि अधिवक्ता द्वारा उसकी सामाजिक छवि भी धूमिल करने का प्रयास किया गया। बार काउंसिल ने हरिओम को प्रतिबंधित किया है।