सिकंदराराऊ: ब्राह्मण पुरी में एसआईआर कार्य में लगे शिक्षक BLO की आकस्मिक मौत, जिलाधिकारी ने मृतक के परिवार के हित में की कई घोषणाएँ
शिक्षक कमल कांत शर्मा की BLO ड्यूटी लगी हुई थी, वह नावली के विद्यालय में तैनात थे। मंगलवार को शिक्षक अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े, परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया की SIR कार्य का उन पर बहुत लोड़ था जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में थे और चिड़चिड़े हो गए थे। जिला प्रशासन एक दिन की सैलरी बच्चों के नाम करेगा।