नौगढ़: सोहांस दरम्यानी में हमीदुल्ला के पिता के दफ्तर में कुछ लोगों ने जबरिया कब्जा करने का किया प्रयास
सोहांस दरम्यानी में स्थित हमीदुल्ला के पिता के दफ्तर में कुछ लोगों ने ताला तोड़कर जबरिया कब्जा करने का प्रयास किया है,साथ ही साथ इस दफ्तर में रखें अनेक दस्तावेज का रिकॉर्ड वे लोग उठा ले गए हैं।उक्त के संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाना पर तहरीर दिया है लेकिन स्थानीय थाना ने उक्त के संबंध में अभी तकFIRदर्ज नहीं किया है।इसकेसंबंध पीड़ित ने रविवार को बताया है।