चाईबासा: बढ़ती ठंड को देखते हुए एसआर रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से लायंस क्लब ने कंबल वितरित किए
चाईबासा। मंगलवार को सुबह 8:00 बजे एस आर रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से लायंस क्लब चाईबासा लावण्या के द्वारा कंबल का वितरण किया गया गौरतलापों की इन दिनों पश्चिमी सिंहभूम जिले में ठंड एवं शीत लहरी का प्रकोप जारी है