अरथूना: अरथूना थाना पुलिस की कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 9 जनों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की दिशा निर्देशन में अरथूना थाना पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत रविवार को कार्रवाई की हे। रात 8:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार अरथुना थाना पुलिस ने धारा 126- 170 के तहत कुल 9 गैरसायल को गिरफ्तार किया गया है।