नारायणपुर: गनौल से अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद
भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार विंधेश्वरी मुनि के पुत्र हैं, जबकि धीरज कुमार हीरालाल शर्मा के पुत्र हैं। दोनों गनौल, भवानीपुर, निवासी हैं. इस संबंध में भवानीपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।