सामरी कुसमी: सामरी कुसमी में झारखंड से अवैध धान लाते दो बिचौलिए गिरफ्तार, एसडीएम ने भेजा जेल
सामरी कुसमी : कुसमी एसडीएम डहरिया के नेतृत्व में राजस्व तथा पुलिस की टीम ने झारखंड तथा छत्तीसगढ़ की सीमा पर अवैध रूप से दो पिकअप वाहन में भरकर लाए जा रहे धान जप्त किया है, वहीं दो आरोपी पीतांबर यादव तथा रामेश्वर यादव जो दोनों झारखंड राज्य के ओरसापाठ जिला लातेहार निवासी हैं जिन्हें अब मंडी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है!